Product


एम आई ९ वॉल प्राईमर (इंटीरियर एवं ए
क्सटीरियर)


यह सीमेंट आधारित वॉल प्राईमर है। यहवॉल प्राईमर इंटीरियर एवं एक्सटीरियर (अंदर एवं बाहर) दोनों तरह के दीवार के लिए बनाए गये है। यह विशेष रूप से एक्रेलिक इमल्शन के रूप में ही बनाया गया है। यह सीमेंट प्लास्टर के ऊपर कांक्रीट एवं सीमेंट की चादरों पर भी लगाया जा सकता है। यह दीवारों पर जल्दी सूखता है जिससे दूसरा कोट कम समय में किया जा सकता है। इसे लगाने से दीवार की फिनिशिंग उभर कर आती है। इसे दीवार के ऊपर अंदर बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते है, यह दीवारों की सीलिंग रोकने में भी मदद करता है।

एंटी फंगल : एमआई९ वॉल प्राईमर में एंटी फंगल केमिकल मिला हुआ है इसलिए दीवार में फफँूदी नही लगती विशेषकर सूखे या हल्के नमी वाले इलाकों में।

पेटिंग के चरण :
१. प्लास्टर : किसी भी नई दीवार को पेंट करने से पहले कम से कम ३० दिनों तक तराई कर छोड देना चाहिए।
२.सफाई : पेटिंग बाली दीवार को ढीला प्लास्टर, पेंट, धूल-मिट्टी और फफँूद हटा देनी चाहिए इसके लिए तार वाले ब्रश और पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
३. रगड़ाई : १८० नं के रेतमाल से रगडे और दीवार को साफ करें।
४. एमआई९ वॉल प्राईमर पैकिंग पर लिखे निर्देश के अनुसार लगाऐं। ब्रश और रोलर के लिए पानी मिलाकर ३० से ४० फीसदी तक पतला घोल बनाऐं।

पैकिंग :1,4,10 एवं 20 लीटर में उपलब्ध है।

नोट:- कृपया एमआई९ द्वारा निर्मित किसी भी प्रोडक्ट की खुली पैकिंग स्वीकार न करें। 
वॉल केयर पुट्टी :- २० कि.ग्रा. एवं ४० कि.ग्रा. की बोरी में उपलब्ध है।
एक्रेलिक डिस्टेम्पर :- १,२,५,१०,२०, एवं १ कि.ग्रा. पाउच में भी उपलब्ध है।
एक्रेलिक इमल्शन :- १,४,१०, एवं २० लीटर में उपलब्ध है।
वॉल प्राईमर :- १,४,१०, एवं २० लीटर में उपलब्ध है।






एमआई9 वॉल केयर पुट्टी


यह सीमेंट आधारित पुट्टी पाउडर है जो दीवारें पर लगने के बाद उन्हें पानी और नमी के प्रभाव से बचाता है। यह घर के अंदर और बाहर की दीवारों पर लगाई जा सकती है। यह दीवारों को चिकनी, सूखी और एकदम सफेद चमकदार बनाती है।

एमआई9 वॉल केयर पुटटी अन्य पुट्टीयों के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा कवरेज और 15 फीसदी ज्यादा बांडिंग (पकड़) देती हैं। पानी से तराई की जरूरत नहीं पड़ती।

 à¤‡à¤¸à¤•à¥‡ प्रयोग से दीवारो की चमक, उम्र और फिनिशिंग बढ़ जाती है। एमआई9 पुट्टी लगाने के बाद पेंट की मात्रा भी कम लगती है। इसे प्लास्टर की हुई दीवारों या कंाक्रीट पर लगाने से यह गडढों, दरारों और असमतल सतह को एकसमान कर चिकना कर देती है।

एमआई9 वॉल केयर पुट्टी ऐसे मटेरियल से बनी है जो वातावरण को प्रदूषित नहीं करती। इसे सबसे अच्छी क्वालिटी के सफेद सीमेंट से बनाया गया है। इसलिए यह दीवारों को अन्य पुट्टीयों के मुकाबले ज्यादा सफेद और चमक देती है।
गुणवत्ता-धवल, उज्जवल, जल-रोधक, जबरदस्त पकड़, गजब की चिकनाहट, अल्ट्रावायलेट-रोधी और ें मुलाायम है।

विशेषताएँ- पॉटलाइफ- 90-100 मिनट
पीएच- 9-10 यानी क्षारीय
कवरेज-5-8 स्क्वायर फीट (दीवार की स्थिति के अनुसार)
बाँडिंग-कम से कम 0.9ठ्ठ/द्वद्व
मिश्रण अनुपात- 300-400 मि.ली. प्रति किलो पुट्टी में  पानी मिलाएँ।
पैकिंग- वाँल पुट्टी-20 कि. ग्रा. एवं 40 कि. ग्रा. की बोरी में उपलब्ध है।
सावधानियाँ- एमआई9 पुट्टी, डिस्टेम्पर, प्राइमर और इमल्शन को आँखों में पडऩे से बचना चाहिए। अगर पड़ जाए जो आँखों को 15 मिनिट तक पानी से धोएं और डाँक्टर को दिखाएँ।

स्टोरेज- एमआई9 पेन्टस के सभी प्रोडक्ट की नौ महीने की स्टोरेज लाइफ है। इसे सूखे और ठंडे स्थान पर रखें। कृपया खुली पैकिंग स्वीकार न करें।



एमआई9 पेन्टस एके्रलिक डिस्टेम्पर


एमआई9 पेन्टस  पानी पर आधारित दीवारों का पेंट है। यह दीवारो को ऐसी मैट फिनिश देता है जो सालों -साल एक जैसी बनी रहती हैं। एमआई9 डिस्टेम्पर विभिन्न आकर्षक रंगो के शेड में उपलब्ध है जो-लाइट, डार्क,चमकीले और चमचमाता सफेद।  एक्रेलिक इंटीरियर डिस्टेम्पर बहुत किफायती है। चूने की तरह यह छूट कर हाथों और कपडों पर नहीं लगता । इस पर पानी का कोई असर नहीं होता। इस पर लगे दागो को धोया जा सकता है। इसीलिए कई साल बाद भी दीवारें नई जैसी बनी रहती हैं। एक्रेलिक डिस्टेम्पर एक किलो  पाउच  में  उपलब्ध है। एमआई9 पेन्टस यानी ड्यूरेबल कंस्ट्रक्शन।
पैकिंग : 1,2,5,10 कि.ग्रा. एवं 1 किलो पाउच में भी उपलब्ध है



एमआई9 पेन्टस एक्रेलिक इमल्शन (इंटीरियर)

यह प्लास्टिक पेंट है, जो आँखों को भाए, आपके घर को सुंदर और दिव्य बनाए। वैल्यू फार मनी- कम कीमत में उत्कृ ष्ट क्वालिटी। ऐसे पेंट जो फीके न पड़े, रंग न उखड़े और न हाथों, कपड़ों में लगे, इसे लगाने से दीवारों पर दरारे नही पडती है। इस पर बारिश व धूल-धूप का प्रभाव नही के बराबर पडता है।

शेड्स:- एमआई9 पेन्टस (इंटीरियर और एकस्टीरियर) इमल्शन अनेक रंगो और शेड्स में उपलब्ध है। हर शेड ज्यादा मात्रा में बन सकता है।

पैसे की बचत:- एमआई9 इमल्शन किसी भी सीमेंट पेंट से ज्यादा चलते हैं साथ ही ज्यादा कवरेज देते है। इसे सीमेंट पेंट की तरह तराई (क्यूरिंग)की जरूरत नहीं होती। इससे समय, लेबर और पैसे सभी की बचत होती है।
एंटी-फंगल:- एमआई9 पेंट्स में एंटी-फंगल केमिकल हैं इसलिए इनमें फफूँदी नहीं लगती। खासतौर पर सूखे या हल्के नमी वाले इलाकों में।

पेंटिग के चरण
1.  à¤ªà¥à¤²à¤¾à¤¸à¥à¤Ÿà¤° : किसी नई दीवार को पेंट करने से पहले कम से कम 30 दिनों तक तराई कर छोड़ देना  à¤šà¤¾à¤¹à¤¿à¤à¥¤
2.  à¤¸à¤«à¤¾à¤ˆ:  पेंटिंग वाली दीवारों सेे ढीला प्लास्टर, पेंट , धूल मिट्टी और फफँूद हटा देना चाहिए।     
     à¤‡à¤¸à¤•à¥‡ लिए तार वाले ब्रश और पानी का इस्तेमाल करना होगा।
3.  à¤¦à¤°à¤¾à¤°à¥‡à¤‚ भरें:  सभी गढ्ढो और दरारों को अच्छी क्वालिटी के सीमेंट से बनी मजबूत पकड़ वाली
      एमआई9 वॉल केयर पुटटी से भरें।
अ. रगड़ाई: 180 नंबर के रेतमाल से रगड़े और दीवार को साफ करें।
ब. प्राइमर:  एमआई9 वॉल प्राइमर को पैंकिग पर लिखे निर्देश के अनुसार लगाएँ।
स. इमल्शन का पहला कोट:  ब्रश या रोलर से पेंट करने के लिए इमल्शन का 40-50 फीसदी पतला    à¤˜à¥‹à¤² तैयार करें और स्प्रे करने के लिए 20-25 फीसदी पतला घोल तैयार करे तथा लगाने के बाद  चार   घंटे सूखने दें। इमल्शन का दूसरा कोट- पहले कोट जैसे ही लगाऐ। अगर हवा में 50 फीसदी से ज्यादा नमी हो तो दूसरा कोट कुछ और देर के बाद करें जब पहला कोट पूरी तरह सूख जाए। वातावरण का तापमान 25 डिग्री से कम या ज्यादा होने पर भी सूखने का समय उसी अनुपात में ज्यादा या कम किया जाना चाहिए।
                पैकिंग : 1,4,10 एवं 20 लीटर में उपलब्ध है।



Product

Mi9 Paints

Plastic Emulsion

Mi9 Paints

Plastic Emulsion Exterior

Mi9 Paints

Cement Primer

Mi9 Paints

Cement Primer

Mi9 Paints

Acrylic Distemper